Search This Blog

Tuesday, 23 September 2014

कर्क रेखा मध्यप्रदेश के 14जिलों से होकर गुजरती है ।

कर्क रेखा मध्यप्रदेश के 14जिलों से होकर गुजरती है ।इन 14जिलों में से एक जिला शाजापुर था लेकिन शाजापुर से आगर जिला अलग हो जाने के कारण अब शाजापुर की जगह आगर जिले से गुजरती है । वो 14जिले पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में निम्नानुसार हैं:-

TRICK :- "रउआ रासी भवरा सा, दम जब कटनी उमरा शा"
(1) र- रतलाम
(2) उ- उज्जैन
(3) आ- आगर (पहले शाजापुर था)
(4) रा- राजगढ़
(5) सी- सींहोर
(6) भ- भोपाल
(7) व- विदिशा
(8) रा- रायसेन
(9) सा-सागर
(10) दम- दमोह
(11) जब- जबलपुर
(12) कटनी- कटनी
(13) उमरा- उमरिया
(14) शा- शहडोल

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...